तरुण गर्ग को डाक्टरेट की उपाधि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की धार्मिक क्षेत्र की विभूति तरुण कुमार गर्ग को एसएसआर यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान दिल्ली के कांस्टीटयूशन क्लब दिल्ली में प्रदान किया गया।
बता दें कि हापुड़ के तरुण गर्ग गत कई दशक से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से तथा ब्रज यात्राओं के माध्यम से लोगों के बीच भारतीय व सनातन संस्कृति की अलख जगाने में जुटे है।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347