11 कुंडीय महायज्ञ में विश्व कल्याण हेतु आहुतियां दी

0
140
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



11 कुंडीय महायज्ञ में विश्व कल्याण हेतु आहुतियां दी
हापुड़, सीमन /सुरेश जैन (ehapurnews.com): बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा रविवार को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष मे शीतला माता मंदिर हापुड़ में ग्यारह कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ को आर्य समाज के विद्वान प्रेमपाल शास्त्री एवं उनकी टोली ने सम्पन्न कराया।भक्तों ने यज्ञ में आहूतियां समर्पित करते हुए ईश्वर से नववर्ष सभी के लिए मंगलकारी हो, सब परिवारों में सुख शान्ति हो, प्राकृतिक आपदाओं, बीमारियों से मानव की सुरक्षा हो,ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की। महायज्ञ का आयोजन बनवासी बन्धुओं के आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से किया गया। बनवासी छात्रावास रुद्रपुर की संचालिका प्रेमा बहन ने कहा कि बनवासी कल्याण आश्रम संघ का एक आनुषंगिक संगठन है जो बनवासी बन्धुओं की सेवा में विभिन्न प्रकल्प चला रहा है। रुद्रपुर बनवासी छात्रावास में 150 छात्राएं है। जिनको संस्कार युक्त शिक्षण के साथ साथ आवास, भोजन आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। छात्रावास की चार छात्राएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम संयोजक राकेश बंसल, अध्यक्ष पदम प्रकाश गर्ग, आशुतोष रस्तोगी, सुनील सिंह, सेवाभारती के विभाग संयोजक ब्रजेश कुमार गोयल सर्राफ, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सुरेश चन्द जैन, डाoरेखा जैन, रेखा सिंघल, सांरग अग्रवाल, ललित कुमार छावनी वाले सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622