LIVE RESULTS: चारों विकास खंडों के ग्राम पंचायत प्रधान की सूची

0
15720
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना रविवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई और रविवार की अपराह्न चुनाव नतीजे आने शुरु हो गए। अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयी प्रत्याशियों का विवरण इस प्रकार है Last updated: 10:00 PM (03/MAY/2021)

सिंभावली:

हापुड़:

हापुड़:
हापुड़:
गढ़मुक्तेश्वर
गढ़मुक्तेश्वर
धौलाना
धौलाना

ग्राम प्रधान पद पर-

ग्राम पंचायत बागड़पुर से विमल विजयी, ग्राम उपेड़ा से अमरपाल प्रधान बने, ग्राम जसरूपनगर गोएना से लगातार तीसरी बार वीरपाल प्रधान बने, ग्राम नूरपुर से पदम दूसरी बार प्रधान बने, ग्राम दस्तोई से लोकेश प्रधान बने, ग्राम बदनोली से रामपाल प्रधान बने, ग्राम मलकपुर से बंटी दूसरी बार प्रधान बने, काठीखेड़ा से देवेंद्र पुत्र शिवचरन को मिले 703 मत, शाहमाहीउद्दीनपुर से महिमा चौधरी पत्नी हर्षवर्धन को मिले 1070 मत, गिरधरपुर तुमरैल से आनंद प्रकाश पुत्र शिव कुमार ने 882 मत प्राप्त किए, बरौड़ा हिंडन से रेखा पत्नी तेजपाल सिंह ने 552 मत हासिल किए, मोरपुर माजरा से प्रीति पत्नी निर्देश कुमार ने हासिल किए 340 वोट, नवादा से इंद्रेश पुत्र तेजवीर सिंह को मिले 444 मत, होशदपुर गढ़ी से संगीता पत्नी सुमित कुमार को मिले 695 मत, हाफिजपुर उबारपुर से आभा पत्नी सुभाष चंद को मिले 659 वोट, अच्छेजा से अनीता पत्नी कुलदीप त्यागी को मिले 983 वोट, मोरपुर से हरेंद्र पुत्र रामभूल को मिले 416 वोट।

बिरसिंगपुर से कुंवरपाल, न्याजपुर खैय्या से मोनिका, सिंगनपुर बिलहारा से संदीप चौधरी, धनपुरा से बीता सिंह, खेड़ा दरियापुर से पायल चौधरी, बीरमपुर से शबनम, झनावली अट्टा से अनीता, असरा से सोहनवीर, अहसानपुर जमालपुर से नीरज देवी, तिगरी से रविंद्र, खुराना से गीता, मुक्तेश्वरा से जयवीर सिंह, पीरनगर से संदीप चौधरी, दरियापुर से पूजा, सलारपुर से सुनीता, गंदूनगला से मुकेश, नवादा कला से दीपक बिसला, मोहम्मदपुर आजमपुर से प्रदीप, मतनौरा से संजीव कुमार, शाहपुर जट्ट फतेहपुर से मनोज चौधरी को मिले 1430 वोट, नली हुसैनपुर से सीमा देवी को मिले 1401 मत, मुर्शदपुर से जहीर अहमद को मिले 520 वोट, ततारपुर से मंजू रानी पत्नी संजीव कुमार को मिले 872 मत, अयादनगर सुमाल से रणवीर सिंधु, सिकंदरपुर काकौड़ी से प्रिंयका कौशिक, भमैड़ा से असलम खान, डहाना से संजय, गांव भड़ंगपुर भिम्यारी से रजनी पत्नी जयवीर, भटियाना से रजनी पत्नी सुरेश, मीरपुर कला से निरंकार सिंह, गांव सांवी हुमायूंपुर से धीरज पुत्र सुरेंद्र,अकड़ोली से प्राची, गांव ददायरा से विपिन कुमार, चितौड़ा से योगेश, लठीरा से निरंजन, गढ़ावती से प्रेम, मुरादपुर पावटी से प्रदीप, लहडरा बरारी से सुदेश, नवादा खुर्द से गंगाराम, शंकरटीला से संजय कुमार, बहापुर ठेरा से इस्लामुद्दीन, अलीपुर से मुकेश, अक्खापुर से कुलदीप, चांदनेर से विमलेश, कल्याणपुर से सुंदर, किरावली से क्षमा देवी, पूठ से शंकुतला देवी, नंगली से अनीता, लिसड़ी से नेत्रपाल, लोधीपुर से जगतसिंह, मानकचौक से बबीता, करीमपुर से आकाश, आलमपुर भगवंतपुर से हरदीपकौर, नयातपुर से टीकम, मुरादपुर जनुपुरा से राजू, बागड़पुर से मंजू, भोवापुर से सीता, नेरना से नीलम चार सौ वोट से विजयी।

क्षेत्र पंचायत-

वार्ड नम्बर-43 से रचना पत्नी मुनेंद्र, वार्ड-59 से अशोक पुत्र रविदत्त, वार्ड-47 से रानी पत्नी निलेश कुमार, वार्ड- 80 से संजय कुमार पुत्र जोगेंद्र, वार्ड-128 से सुदेश, वार्ड-129 से राजेंद्र विजयी।

07:05 PM UPDATE (03/MAY/2021): 80 प्रधान निर्वाचित

04:30 PM UPDATE (03/MAY/2021): न्यू धौलाना पंचायती अपडेट:

वार्ड धौलाना 11 से 13 तक की गिनती पूरी

किसान- 1664 मत
कार – 1244 मत
गददा-1225 मत

किसान अभी कुल 420 वोट से आगे

09:35 PM UPDATE (02/May/2021): धौलाना अपडेट: वार्ड 3 तक : धौलाना 1,2,3 राउंड की गिनती पूरी:

किसान- 590 मत

कार – मत 262

टेबल लैंप-304 मत

गददा-39 मत

90 केंसिल

किसान – 292 से आगे

08:46 PM UPDATE:(02/May/2021) प्रशासन ने नवनिर्वाचित 17ग्राम प्रधानों,13क्षेत्र पंचायत सदस्यों,15ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किए।

एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509: