बुजुर्ग अपने पीछे बच्चों में वैमनस्य छोड़कर न जाएं

0
233
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








बुजुर्ग अपने पीछे बच्चों में वैमनस्य छोड़कर न जाएं
हापुड, सीमन(ehapurnews.com): वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डीकेजी वरिष्ठ नागरिक परिवार का त्रिमासिक समारोह रविवार को समारोह के अध्यक्ष सतीश चन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में द्वीप प्रज्जवलित करके गायत्री मंत्र को दोबार उच्चारण करके प्रारम्भ हुआ । इसमें गत तीन माह में जन्मे वरिष्ठ नागरिक सदस्यों का पटका पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया। धर्म यात्रा महासंघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा० तरुण कुमार गर्ग धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके पालन करने व्यक्ति बुरे कामों से बचा रहता है। संयोजक सत्य प्रकाश गर्ग ने संस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार दूरदर्शिता से काम लेते हुए आम वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन सुविधा दे तथा निःशुल्क मेडिकल कराये। इससे न केवल पिता-पुत्र में प्रेम बढ़ेगा बल्कि वरिष्ठ नागरिक अपना शेष जीवन राष्ट्र के नाम अर्पित कर देंगे यानि उसके द्वारा चलायी जा रही समाजोपयोगी योजनाओं को आगे बढ़ाने में वे मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा विजन है वरिष्ठ जनों का स्वस्थ और सुखी लम्बा जीवन हो इसके लिए स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए चिकित्सकों की सबसे पहले सेवा लेनी होंगी ताकि खानपान में सुधार हो सके और बीमार होने की नौबत ही ना आये। डा० नवीन आर्य, डा० देवेन्द्र कुमार वशिष्ठ तथा डा० आनन्द प्रकाश ने कुछ ऐसे टिप्स दिये जिन पर चलकर रोग से पूर्ण रूप से मुक्ति मिल सकती है। कवियों ने अपनी राष्ट्रप्रेम की कवितायें तथा पिता-पुत्र के संबंधों पर काव्य रचनायें प्रस्तुत की। रचनाकारों में डा० नवीन आर्य, जय भगवान कौशिक, पिलखुवा के लोकप्रिय कवि अशोक गोयल एन एस प्रेमी तथा अशोक शर्मा उल्लेखनीय रहें। संस्था के संस्थापक संरक्षक पीके शर्मा ने बताया कि सुखी जीवन बिताने के लिए आवश्यक है कि बुजुर्ग अपने युवा पुत्रों से तालमेल बैठाना सीखें। यह मुश्किल नहीं वरन थोड़ी सोच बदलने की आवश्यकता है और उन्होंने वसीयत का कराना परम आवश्यकत बताया। इससे बुजुर्ग पिता अपने पीछे जो बच्चों में वैमनस्य छोड़ जाता है, उसका अंत हो सकता है। अंत में चार दिवंगत आत्माओं को खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राष्ट्रीय गीत के साथ सभा का समापन हुआ। भारत माता के जयकारे भी लगाये गये। के पी सिंह ने शान्ति पाठ किया।


कार्यक्रम में भाग लेने वालों में स० गुरमेल सिंह, कुलदीप सिंह, सुबोध कौशिक, कृष्णा अग्रवाल, योगेन्द्र गोयल, सुरेश अग्रवाल, विश्वजीत सुशील रवि प्रकाश मुलचन्द्र डा० देवेन्द्र कुमार आनन्द प्रकाश गुप्ता, अमरनाथ राजेन्द्र कुमार, शकुन्तला आर्य एस पी शर्मा मनोज राजेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, जय भगवान कौशिक, हरीश चन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गोविन्द गुप्ता सुनील, डा० ब्रजबाला, जनमेजय, अजय कुमार कृष्ण कुमार गोयल, मुकेश कुमार अशोक गोयल, राजकुमार जगदीश शर्मा अनिल जिंदल, तनेजा रामनारायण नरेश कुमार रामानन्द इन्द्र कुमार रवि अग्रवाल गुलचरण नरेश चन्द्र प्रमोद कुमार गर्ग, मंगलसैन आदि उपस्थित रहे।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586