
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने भैंसा दौड़ प्रतियोगिता को बढ़ावा देने वाले 18 यूट्यूबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भैंसे दौड़ प्रतियोगिता पर पूरी तरह प्रतिबंध है जिससे हादसे भी होते हैं और पशु क्रूरता भी होती है लेकिन ऐसे में कुछ यूट्यूबर मानने को तैयार नहीं है जिनके खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 3 व 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर भैंसा दौड़ प्रतियोगिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लगातार कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। भैंसा दौड़ प्रतियोगिता से शांति भंग की संभावना भी बनी रहती है।



























