हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी में शनिवार की देर रात दो पक्षों में हुए सशस्त्र संघर्ष के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मौके से खोखा कारतूस व आरोपी से तमंचा बरामद किया है।
बता दें कि शनिवार की शाम को गांव लुहारी में दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसकी असरदार लोगों ने सुलह करा दी, परन्तु देर रात को दोनों पक्ष फइर आमने- सामने आ गए और कहासुनी के साथ संघर्ष में तब्दील हो गया। संघर्ष में लाठी, डंडे, पत्थर तथा तमंचों का खुलकर प्रयोग हुआ। इस सशस्त्र संघर्ष में चार ग्रामीण घायल हो गए। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में संगीन धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें गांव लुहारी के दीपक, प्रिंस, सचिन, अविनाश, कलुवा, खालिद, मोमीन व बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो खोका कारतूस व खालिद से तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।