हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा निवासी कारोबारी को झांसे में लेकर लोन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
गांव अच्छेजा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी आरकेएस इंटरप्राइजेज के नाम से फार्म है जो कि सबमर्सिबल के रिपेयर्स पार्ट्स बनाने का भी काम करता है। कुछ दिन पहले दो अलग-अलग अज्ञात नंबर उसे फोन आया। बात करने वाले आरोपियों ने खुद को व्यवसाय पर ओवरड्राफ्ट लोन कराने का झांसा दिया जिसे वह लेने के लिए तैयार हो गया। पीड़ित ने आरोपियों को अपने दफ्तर पर बुलाया। 10 अक्टूबर को रवि पांचाल नाम का व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उसके कार्यालय पर पहुंचा जिसने 40 लख रुपए का लोन दिलाने का आश्वासन दिया। तीन चेकों पर हस्ताक्षर करके आरोपी को दे दिए। 18 अक्टूबर को भी पांचाल अपने साथी कमल शर्मा व अमन बाली के साथ उसके मंडी स्थित कार्यालय पहुंचा। आरोपी ने ऋण प्रोसेसिंग की बात कह कर उसके मोबाइल से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी और चेक की मदद से आठ लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545