हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में 14 नवंबर यानि गुरुवार की सुबह से मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी। मेले में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। मेला स्थल पर लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सलाह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दीपदान व मुख्य स्नान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में 14 नवंबर से मेला स्थल पर बाइक के अलावा कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसलिए वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। आपको बता दें कि 14 नवंबर को दीपदान और 15 नवंबर की रात को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान शुरू हो जाएगा।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523