हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल की पहल कर ब्लड कैंसर से पीड़ित हापुड़ के मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी मोहम्मद कामरान पुत्र कशकूर को प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिली है। सांसद अरुण गोविल ने बताया कि मोहम्मद कामरान ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इलाज अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली में चल रहा है। इलाज के लिए कुल अनुमानित खर्च 10 लाख रुपए बताया गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से क्षेत्रीय सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लेकर आर्थिक सहायता की मांग की थी उसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख की आर्थिक सहायता मोहम्मद कामरान को मिली है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
