हापुड़ में गढ़ रेल फाटक से बाईपास तक होगा नाले का निर्माण
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के गढ़ रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग से लेकर बाईपास तक आर.सी.सी. नाला एवं पुलिया के निर्माण कार्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग 8 करोड 2 लाख 33 हजार रूपए स्वीकृत किए है और यह धनराशि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को प्रदान की गई है।हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रीति आभार व्यक्त किया है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166