षटतिला एकादशी पर तिल का किया दान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माघ मास की बुधवार को षटतिला एकादशी पर महिलाओं ने तिल का दान कर पुण्य कमाया। मान्यता है कि षटतिला एकादशी पर तिल स्नान, तिल का उबटन, तिल का हवन, तिल का दर्पण, तिल का भोजन और तिल का दान और व्रत रखने से अनेक प्रकार के पाप नष्ट हो जाते है। आज के दिन 6 प्रकार के तिल का प्रयोग करने के कारण ही माघ मास की एकादशी को षटतिला एकादशी कहते है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878