
हापुड़ सहकारी समिति में आग से दस्तावेज जलकर हुए भस्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी के सामने रविवार की सुबह घने कोहरे के बीच हापुड़ सहकारी क्रय-विक्रय समिति के दफ्तर में आग लग जाने से समिति के दस्तावेज जलकर भस्म हो गए। समिति के कार्यालय से धुंआ निकलता देख नागरिकों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समिति के दफ्तर का ताला तोड़ कर मुख्य गेट व विंडो से पानी आग पर फैंका। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। समिति के भारी दस्तावेज जलकर भस्म हो गए। हापुड़ सहकारी क्रय-विक्रय समिति के चेयरमैन रविंद्र सिंह ने बताया कि समिति के दस्तावेजों को आग से नुकसान पहुंचा है।
आरोप है कि एक व्यक्ति ने सोसाइटी के दफ्तर में जानबूझकर आग की घटना को अंजाम दिया है जो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























