हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 20,000/- रुपये नकदी, सफेद धातु के आभूषण, इन्वर्टर, बैटरा, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रवेज पुत्र अशानउल्लाह निवासी शाहजहांपुर किठौर मेरठ तथा मुन्ना पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला टंकी कस्बा शाहजहांपुर किठौर मेरठ है।