VIDEO: डीएम, एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्या

0
43
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के परिसर में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह तथा एसडीएम विवेक कुमार भी मौजूद रहे।
बाबूगढ़ कोतवाली में आए फरियादियों की समस्याएं एसएसआई सुरेश कुमार व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनी। वहीं सिंभावली थाने में एसएचओ शैलेश कुमार व नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव ने फरियादियों की फरियाद सुन संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने की भी कोशिश की गई। बता दें कि जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस लगाई गया जहां आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here