डीएम ने जनचौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय का उद्देश्य है कि लोगों की समस्याओं का समय पर निदान हो। साथ ही सरकारी योजनाएं और विकास कार्य समय पर लोगों तक पहुंचे। जनपद हापुड़ के सिंभावली विकास खंड के गांव सरावनी में शनिवार को जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने जन चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को दिए। गुणवत्ता के साथ समस्या का समाधान करने के लिए कहा। इसी के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। साथ ही लोगों को जागरूक किया कि साइबर अपराधियों के शिकंजे में ना आए।
जिलाधिकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिंभावली विकास खंड के गांव सरावनी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। इस दौरान ग्रामीणों से डीएम से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्राम सरावनी में आयोजित जन चौपाल में सीडीओ हिमांशु गौतम, सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी, एसडीएम इला प्रकाश और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
