हापुड़, सूवि (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में रोजगार संगम ऋण मेले का शुभारम्भ कर रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को चैक का वितरण किया तथा उ0प्र0 के पाँच जनपदों आगरा, आजमगढ़, सीतापुर, सिद्धार्थनगर तथा अंबेडकर नगर में नव निर्मित कॉमन फैसिलिटि सेंटर (सी0एफ0सी0) का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के लाभार्थियों को दिखाया गया।
रोजगार संगम ऋण मेले के अंतर्गत जनपद स्तर पर ऋण संबंधी योजनाओं में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 सभाकक्ष कलेक्ट्रेट हापुड़ में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित कर बधाई दी। जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में उपयोग करने का अवाहन किया।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत चार व्यक्तियों को उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी , जिला उद्योग अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509
