दिव्यांगजन ट्राई साइकिल से लखनऊ के लिए निकले

0
157
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

दिव्यांगजन ट्राई साइकिल से लखनऊ के लिए निकले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मूलभूत सुविधाएं दिव्यांगजनों  को दिए जाने की मांग को लेकर लखनऊ के लिए निकली दिव्यांगजनों की ट्राई साईकिल यात्रा के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने पर जनपद हापुड़ के दिव्यांगजनों ने स्वागत किया। यात्रा में सैकड़ों दिव्यांगजन अपनी-अपनी ट्राई साईकिल पर सवार थे। यात्रा का नेतृत्व दिव्यांगजन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा कर रहे है।

उन्होंने बताया कि संगठन की मांग है कि प्रदेश के सभी दिव्यांगजनों को आयुष्मान कार्ड, बिजली व गैस कनैक्शन निशुल्क दिए जाएं। प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए बनाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाए।

दिव्यांगजनों की यह ट्राई साईकिल यात्रा शुक्रवार की देर शाम गढ़मुक्तेश्वर पहुंची और शनिवार को लखनऊ रवाना हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने दिव्यांगजनों को बस अथवा ट्रेन से लखनऊ जाने के लिए कहा, परंतु वे ट्राईसाइकिल से ही रवाना हो गए। वे लखनऊ पहुंच कर सीएम को मांग के समर्थन में एक पत्र देंगे।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here