स्वास्थ्य विभाग व पंचायत राज विभाग का जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न
ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण ग्राम प्रधान और सचिव होंगे शामिल
दोनों विभाग मिलकर करेंगे टीबी मुक्त हापुड़ के लिए काम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ 26अक्टूबर 2024। दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत राज विभाग की एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित पंचायत राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग के जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का अहम हिस्सा है। प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने के लिए दोनों विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। पहले चरण में जिले की पांच ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित की गई थीं, दूसरे चरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 22 अक्टूबर को लखनऊ में हुआ था। उक्त कार्यशाला में खुद डीटीओ डा. राजेश सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा और जिला पीपीएम समन्वयक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करके आए मास्टर ट्रेनर्स ने शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला स्तरीय ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधानों व पंचायत राज विभाग के ग्राम सचिव शामिल होंगे। शनिवार को हुए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला क्षय रोग विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पंचायत राज विभाग से एडीओ पंचायत (गढ़) अमित कुमार, एडीओ पंचायत सिंभावली शिवम पांडे, एडीओ पंचायत (हापुड़) सतीश कुमार, और एडीएम पंचायत (धौलाना) संजय कुमार भी शामिल रहे।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733