जिला स्तरीय भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

0
124
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन/ जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को भूगर्भ जल दोहन नियमावली के प्रविधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के विरुद्ध सुसंगत नियमों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाए। व्यवसायिक कार्यों में पानी का प्रयोग करने वालों, बोरिग करने वाली मशीनों का सर्वोच्च प्राथमिकता निर्धारित शुल्क जमा कराकर पंजीकरण किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा आवासीय भवनों/ संरचनाओं पर भी रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि जनपद में जितने विभाग हैं और जो विभाग ग्राउंड से संबंधित कार्य कराते हैं वे विभाग अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे और यह समिति उनका अनुमोदन करेगी। ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग से संबंधित जो कार्य हैं जैसे वन विभाग, जल निगम , राजकीय निर्माण निगम व माइनर इरिगेशन इत्यादि यह सभी इस समिति से अनुमोदित करा कर कार्य करेंगे। बैठक में सभी संबंधी अधिकारीगण उपस्थित रहे।