तुलसी पौधों का वितरण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सेवा भारती पिलखुआ के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला गढ़ी में तुलसी जी के पौधों का वितरण किया गया।संस्था की ओर से सीमा जोहर अपने समर्थकों के साथ निकली और घर-घर जाकर तुलसी के पौधे वितरित किए।उन्होंन तुलसी पौधे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घर में तुलसी का वास होने से परिवार में सुख,वैभव का आगमन होता है और निरोगी रहता है।उन्होंने सभी से तुलसी पौधा घर में लगाने तथा अन्य को भी प्रेरित करने का आव्हान किया।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093