छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का किया गया वितरण
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में श्रीमती उषा रानी सिंघल की स्मृति में उनके बेटे मनोज सिंघल(किडजी) ने कुछ छात्राओं को पाठ्य सामग्री व पुस्तकों का वितरण कराया गया।प्रीति सिंघल (किडजी),वीना आर्य ( प्रधान महिला आर्य समाज) रेखा गोयल ( सदस्य, प्रबंध समिति)प्रधानाचार्या डॉ स्नेह प्रभा ने छात्राओं को पुस्तकों को वितरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की।उन्होंने शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि छात्राएं मन लगाकर पढ़े और बड़े अफसर बनने का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।शिक्षित ही जीवन में आगे बढता है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166