विकास कार्यों में हो रही देरी पर जताई नाराजगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका के सभासदों ने ने पालिका परिषद हापुड़ के वार्डों में हो रहे विकास कार्य में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में अधिकारी को सौंपा। 15 वें वित्त आयोग व अन्य मदों से वार्ड में विकास कार्य को लेकर नई निविदाओं की जल्द निकले हुए खोले जाने का आग्रह किया।
सभासद विकास दयाल ने बताया हापुड़ नगर पालिका परिषद के 15वें वित्त आयोग अन्य मदों से जनता के लिए निर्माण कार्य करने बाबत पिछले 5 महीने से कोई निविदा नहीं लगाई गई है जिस कारण पालिका परिषद के समस्त वार्डों में निर्माण कार्य थम से गए हैं जो बेहद चिंतामणि विषय है। इस प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ बताने को राजी नहीं है। जनता में विकास कार्य की गति धीमी होने से नाराजगी है। सभासदों ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए 15वें वित्त आयोग व अन्य मदों से जल्द निवेदन लगाकर काम सुचारु करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सभासद विकास दयाल सभासद मुकेश कोरी सभासद नितिन पाराशर सभासद सुनीता संजीव वर्मा सभासद भारतीय नरेंद्र कुमार सभासद पवन कुमार भास्कर सभासद नवीन नदीम जड़ोदिया सभासद उर्मिला अशोक कुमार सभासद धर्मेंद्र कुमार सभासद सीमा राकेश कुमार सभासद विजय कुमार सभासद संध्या सुशील शास्त्री सभासद मनीषा अजय कस्तूरी सभासद रोहतास कुमार यादव सभासद मुशीर अहमद सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार सभासद प्रतिनिधि केपी सिंह सभासद प्रतिनिधि संजय उर्फ टिल्लू आदि लोग मौजूद रहे।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
