दो पक्षों में हुआ विवाद, छह घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में मंगलवार को शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मारपीट में करीब छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
देहात क्षेत्र के गांव सलाई अड्डे पर दो पक्षों के चार युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। एक पक्ष के करीब 12 लोग दो गाड़ियों और बाइकों पर सवार होकर गांव काठीखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने विद्युत लाइन लगाने का काम कर रहे कामगारों व कार्यदायी कंपनी के इंजीनियर पर हमला कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान करीब छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि गांव सलाई अड्डे स्थित शराब के ठेके के पास गांव गोदी के साजिद, सरोज और एक अन्य युवक शराब का सेवन कर रहे थे। वही गांव काठीखेड़ा के कुछ युवक भी शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान इंजीनियर सियाराम सैनी, कामगार सीतापुर का राज कुमार, मनीष कुमार, गांव गोंदी का साजिद, सहरोज व उनका एक साथी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

