VIDEO: रफीक नगर में दो पक्षों में विवाद, तीन राउंड फायरिंग, चार गिरफ्तार

0
411






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर में शनिवार की शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते फायरिंग हो गई। इस दौरान करीब तीन राउंड फायरिंग हुई। गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। वहीं दूसरे पक्ष ने जमकर पथराव किया और सड़क पर ईट-पत्थर बिछ गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।
आपको बता दें कि मोहल्ला रफीक नगर में मोहल्ला निवासी नाजिम उर्फ़ आनु तथा सलमान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जबकि दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्थरों की बरसात कर दी। राहत की बात यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना मिलने पर हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि दो पक्षों में हुए संघर्ष के दौरान महिलाओं के साथ भी मार पिटाई की गई। जानकारी मिलने पर हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हलका बल प्रयोग कर हालातों को काबू में किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here