चौ. नरेश टिकैत के जन्मदिन पर किसान आंदोलन पर चर्चा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाकियू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में अमर प्लाजा मेरठ रोड पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इस बैठक के दौरान एकलव्य ने खनौरी बॉर्डर हरियाणा पर 10 महीने से चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी बाबा नरेश टिकैत को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई दी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम के दौरान शहर के युवाओं के साथ-साथ कुछ गांवों के युवाओं को संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया और उन्हें संगठन की सदस्यता दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान हरप्रीत निर्वाण, मुकेश चौधरी, परम पूनिया, भानु सिद्धू, विकास चौधरी, अभिषेक चौधरी, हनी जाटव, लक्ष्य शर्मा, सुमित राजपूत, अजीत सिद्धू, सूर्यांश शर्मा, पारस कुमार, गौरव सागर, मोनू फौजी, अजय निर्वाण, गोलू प्रजापति मायंक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010