अग्रवाल महासभा के प्रधान पद पर दो दिग्गजों की चर्चा

0
863








अग्रवाल महासभा के प्रधान पद पर दो दिग्गजों की चर्चा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्य समिति के सदस्यों हेतु 5 मार्च को होने वाले चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई। नामांकन 10 व 11 फरवरी को होंगे।

महासभा के प्रधान पद हेतु संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ के प्रधान ललित कुमार अग्रवाल व व्यापारी नेता व टिम्बर व्यवसायी संजय गर्ग के नामों की सर्वाधिक चर्चा है। अन्य सभी पदों व समिति के सदस्यों के नामों पर दोनों पक्षों में विचार विमर्श जारी है जिनका 9 फरवरी तक खुलासा होने की आशा है। समीकरण घोषित होते ही वैश्य समाज दो धड़ों में बट जाएगा और एक सप्ताह तक दावतों का जोर रहेगा।

अग्रवाल महासभा हापुड़ का चुनाव घोषित






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here