दिव्यांग मतदाताओं को किया गया जागरूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़(सू0वि0) प्रधानाचार्य आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ने बताया है की शनिवार उनके विद्यालय प्रांगण में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ० स्नेह प्रभा ने की तथा मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार रहे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया गया जिससे राष्ट्रहित में एक सुदृढ लोकतांत्रिक सरकार बन सके।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को बताया कि वर्ष 2024 के निर्वाचन में इस बार पहली बार दिव्यांग पोलिंग बनाई जायेगी ज़हाँ पर केवल दिव्यांग चुनाव अधिकारी ही नियुक्ति होगें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान दिव्यांग आइकॉन नितिन भारद्वाज जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांग मतदाताओं को अपना अमूल्य वोट देने की अपील की और उनके मत के महत्व के विषय में बताया और उनको जागरूक किया।
स्वीप कार्यक्रम की सहनोडल अधिकारी डॉ० जया मिश्रा विद्यालय की नोडल अधिकारी संगीता देवी ने दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में छात्राओ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया और वोट हमारा अधिकार हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रानी सिन्हा एवं प्रतिभा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता जायसवाल, स्वीटी वर्मा, वात्सल्या, संगीता सिंह, सरोज भारती, सविता गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, कु० रिम्पी, ममता देवी आदि सभी शिक्षिकाओं को सहयोग रहा।
इया दौरान सेल्फी प्वाइंट पर सभी दिव्यांग मतदाताओं द्वारा सेल्फी ली गई। सभी दिव्यांग मतदाताओं को टीका कर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया। जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदान हेतु जागरूक किया गया। सभी दिव्यांग मतदाताओं को कार्यक्रम के बाद सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया। सभी दिव्यांग मतदाता ने स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101