हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश के हर जिले में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी जाएगी। कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरणों का भी वितरण किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए 37.40 करोड़ रुपए और मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के लिए दो करोड़ रुपए का बजट प्रविधान किया हैं। मंगलवार को कश्यप ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक कर दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि प्रदेश सरकार लक्ष्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना हैं। इसके लिए वितरण प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाया जाए। हाल ही में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई हैं। अब इसे विस्तार देकर मांग और पात्रता के आधार पर सभी जरुरतमंदों को लाभ पहुंचाने की योजना हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के तहत प्रत्येक जिले में पात्र दिव्यांगों को निश्शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण होगा। अधिकारियों को एलिम्को के सहयोग से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
