जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या के प्रयास के आरोप में तीन पर मुकदमा

0
29








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने मोहल्ला गढ़ गेट किला कोना के रहने वाले तीन लोगों पर युवक की पिटाई करके जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। न्याय के लिए पीड़ित न्यायालय पहुंचा जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ गेट किलकोना निवासी राहुल ने बताया कि उसका भाई गुफरान मजदूरी करता है। कुछ समय पहले भाई ने मोहल्ले के ही राजा जुनैद, कोटला सादात निवासी शाहरुख व हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पुरानी चुंगी निवासी मंसाद से रुपए उधार लिए थे। तीनों आरोपियों ने भाई से मनमाने हिसाब से प्रतिमाह ब्याज भी लिया। भाई ने तीनों के रुपए ब्याज सहित चुका दिए लेकिन आरोपी अभी भी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। तीन अप्रैल 2025 को आरोपियों ने इंद्रगढ़ी फाटक के पास उसके भाई को बेरहमी से पीटा और जबरदस्ती उसे ज़हरीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की तहरीर के आधार पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here