दिल्ली जूस एंड शेकस पर मिली गंदगी

0
42








दिल्ली जूस एंड शेकस पर मिली गंदगी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को हापुड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेष छापा मार कार्रवाई की। टीम में निरीक्षक आरपी गंगवार, पूनम, सहरिश सादात आदि शामिल थे।

खाद्य विभाग की टीम हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर स्थित दिल्ली जूस एंड शेकस पर पहुंची और टीम ने दुकान का निरीक्षण किया। टीम ने सफाई व्यवस्था को संतोष जनक नहीं पाया जिस पर दुकान मालिक को नोटिस दिया गया। टीम ने जूस की गुणवत्ता पर संदेह व्यक्त करते हुए अनार का जूस व मैंगों शेक की सैम्पलिंग की जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त टीम ने रामगंज में अम्बर आईसक्रीम पर छापामार कर आईसक्रीम व आईस कैंडी के सैम्पल लेकर जांच को भेजे है। सूत्र बताते है कि जूस विक्रेता व आइसक्रीम निर्माता रसायन का इस्तेमाल करते है, जो स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते है।

स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here