गर्ग बुक डिपो व के एंड डी बुक एंटरप्राइजेज पर अभिभावक बनकर पहुंची DIOS, दुकानदारों की मनमानी आई सामने

0
6622







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनीता सिंह ने पुस्तक विक्रेताओं की मनमानी की शिकायत के बाद बुधवार को कड़ा कदम उठाया जिन्होंने अभिभावक बनकर दुकानों पर छापामार कार्रवाई की तो किताबों के दाम सुनकर वह दंग रह गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनीता सिंह बुधवार को हापुड़ की स्वर्गा आश्रम रोड पर स्थित गर्ग बुक सेलर के यहां पहुंची और उन्होंने अभिभावक बनकर कक्षा 5 का कोर्स मांगा तो विक्रेता ने 4,000 का कोर्स उनके सामने रख दिया जबकि कक्षा 6 का कोर्स मांगने पर दुकानदार ने एनसीईआरटी के बजाय निजी प्रकाशकों की 8 से अधिक किताबें अतिरिक्त दे दी जिनके दाम भी 4,300 से अधिक बताए गए। यह सुनकर डीआईओएस अचम्भे में रह गई। दुकानदार ने यह तक कह दिया कि संबंधित स्कूल की किताबें जनपद में तो क्या कहीं और नहीं मिलेगी। यह किताबें सिर्फ उसके ही पास उपलब्ध हैं। यह सुनकर डीआईओएस ने हैरानी जताई. इसके पश्चात उन्होंने स्वर्ग आश्रम रोड की कृष्णा गली में स्थित के एंड डी बुक इंटरप्राइजेज के यहां भी छापामार कार्रवाई की तो वहां के हालात तो सुनकर भी उनके होश उड़ गए। जब डीआईओएस ने अपनी पहचान उजागर की तो पुस्तक विक्रेताओं के पसीने छूट गए। अभिभावकों द्वारा कई बार शिकायत की गई। इसके पश्चात डीआईओएस ने यह छापामार कार्रवाई की है जिनका कहना है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्ग बुक सेलर तथा के एंड डी बुक एंटरप्राइजेज के संचालकों के होश उड़े हुए हैं।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here