हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ रेंज कलानिधि ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह के साथ थाना पिलखुवा का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर व बीट बुक आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दीगृह, अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई को चैक किया गया। तत्पश्चात थाना पिलखुवा पर पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये,साथ ही कहा कि गुंडों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए।डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस बल के साथ पिलखुआ के बाजारों मे गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और राहगीर व व्यापारिक से वार्ता की। डीआईजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने जनपद हापुड़ का दौरा किया। बाबूगढ़ क्षेत्र में नई पुलिस लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। 2026 तक यहां पुलिस लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की प्रगति देखी और गुणवत्ता को परखा। साथ ही कार्यदायी संस्था के साथ भी बैठक की। वहीं पिलखुवा में पैदल गश्त कर थाने का निरीक्षण किया और कानून व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान पिलखुवा थाने में पहुंचकर डाक कार्यालय, बंदीगृह के साथ-साथ रजिस्टर आदि को जांचा।