हापुड़: फ्रीगंज रोड पर युवक ने किया जमकर हंगामा

0
605








हापुड़: फ्रीगंज रोड पर युवक ने किया जमकर हंगामा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर गुरुवार को एक युवक ने अर्धनग्न होकर सड़क पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने बताया कि हाथों में कांच की बोतल लेकर युवक ने हंगामा किया। इस दौरान वह सड़क पर भी लेट गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया और पानी भी छिड़का। इस दौरान जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।

मामला गुरुवार का है जब राहगीर सड़क पर उतरे तो देखा कि एक युवक अर्धनग्न अवस्था में घूम रहा है जो कि हंगामा कर रहा है। आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here