डायट प्राचार्च स्कूल की ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित

0
436
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य दिनेश सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपने आप में एक नेता होता है। किसी में जन्मजात ही नेता के गुण अन्तर्निहित होते हैं तथा कुछ लोग अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों से नेतृत्व गुण विकसित करते हैं। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, साथियों का सहयोग प्राप्त कर अगर हम कार्य को अंजाम दे सकें, यही नेतृत्व क्षमता है।

   डायट प्राचार्च स्कूल लीडरशिप विषय पर दस दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ पर शिक्षकों को आनलाईन सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो साथियों से भावनात्मक जुड़ाव नहीं महसूस करता वह मालिक होता है तथा भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने वाला नेता होता है यही भावनात्मक जुड़ाव अच्छे नेतृत्व की नींव रखते हैं।

    अपर शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षक खुद में ही एक नेता होता है। बेसिक शिक्षा विभाग के इस अच्छे युग की प्रशंसा की तथा स्वर्णिम युग की कामना व्यक्त की। बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि शिक्षक  अपनी क्षमताओं व प्रतिभाओं का पूर्ण रुप से प्रयोग कर सभी साथी अध्यापकों का सहयोग ले सकते हैं।

    राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा. सर्विट मिश्रा व एसआरपी नीलम पंकज, डा.वीरेन्द्र कुमार ने कार्यशाला की प्रशंसा कर सभी अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया गया। कार्यशाला में वीरेंद्र कुमार, मोनिका राठी, मानसी भटनागर, भावना शर्मा, डा.सुमन अग्रवाल, बुशरा सिद्दीकी, ऋतु श्रीवास्तव, तृप्ति त्यागी, डा. शशि, पूजा अग्रवाल, रेनु चौधरी, प्रियंका गुप्ता, शहाना सैफी ने योगदान दिया ।