हापुड़, सीमन: हापुड़ के युवा उद्यमी धीरज चुग को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेंरठ मंडल का मंडलीय अध्यक्ष वर्ष 2020-21 के लिए नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार ने की है। वह सदैव औद्योगिक समस्याओं के हल के लिए तत्पर रहते हैं। धीरज चुग धीरखेड़ा इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव भी हैं। उनका प्रयास है कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को समस्या मुक्त बनाया जाए।
समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन
