
धौलाना: पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति देने लगा गाली, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर एक व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान उसने जमकर गालियां दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह गालियां देता रहा। आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को नीचे उतारने की प्रक्रिया शुरू की।
मामला शुक्रवार का है जब एक व्यक्ति तहसील क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। जोर-जोर से गालियां देने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लगातार गालियां देता रहा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























