गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं को बृजघाट पर मिलेगी हर सुविधा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान हेतु जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थ स्थल बृजघाट पर आने वाले लाखों श्रध्द्धालुओं की सहुलियतों तथा यातायात जाम से मुक्ति दिलाने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस ने युध्द्धस्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने अधीनस्थ अफसरों के साथ बृजघाट के बाजारों व गंगा घाटों का निरीक्षण कर बताया कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबध्द है और उसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। उन्होंने श्रध्दालुओं से अपील की है कि वे रूट डायवर्जन तथा स्नान हेतु बैरीकेट आदि नियमों का पालन करें। मुख्य स्नान 5 जून का है।
बृजघाट निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने जनपद के विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बृजघाट पर स्वच्छता के लिए राउंड दी क्लाक सफाई कर्मियों की शिफ्ट में तैनाती की जाए और खाद्य अधिकारी मेले के दौरान बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर निगाह रखे। महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या, में चेंजिंग रूम स्थापित किए जाए। नाव में क्षमता से अधिक श्रध्दालु सवार न हो। बृजघाट पर श्रध्दालुओं से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक कुवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि बृजघाट पर श्रध्द्धालुओं की सुरक्षा हेतु तथा असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
