श्राद्ध पूर्णिमा को श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

0
27
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



श्राद्ध पूर्णिमा को श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पितृ पक्ष के प्रारंभ होने पर श्राद्ध पूर्णिमा के मंगलवार को बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर स्नान कर भारतीय व सनातक संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। यह पितृ पक्ष एक पखवाड़ा तक चलेगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब से बड़ी तादाद मे लोग अपने-अपने पितरों के श्राद्ध कर्म सम्पन्न कराने हेतु जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगास्नान कर पितरों के श्राद्ध कर्म को सम्पन्न कराया और फिर निर्धनों व असहाय लोगों को भोजन करा कर वस्त्र, मिष्ठान आदि दान किया।

मान्यता है कि बिहार के गया धाम में कामवन (ब्रज) के गया कुंड के बाद बृजघाट गंगातट पर पितरों के श्राद्ध कर्म व पिंडदान करने से दिवंगत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। बृजघाट पर श्राद्ध पक्ष में यह सिलसिला पितृ विसर्जनी अमावस्या तक जारी रहता है। पुलिस श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर