भगवान आदिनाथ विधान पाठ में शामिल हुए भक्तजन
हापुड,सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर 24 घन्टे का भक्तामबर स्रोत का पाठ बुधवार की प्रात प्रारम्भ हुआ जो गुरुवार की सुबह आठ बजे तक सतत जारी रहेगा, जैन साधक पाठ में बैठकर पूजा कर रहे हैं। जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन ने बताया कि गुरुवार की प्रातःकाल भक्तामबर स्रोत पाठ पूरा होने पर भगवान आदिनाथ विधान पाठ का आयोजन होगा। जैन बन्धु अपनी सुविधानुसार बुधवार दिन मे तथा सम्पूर्ण रात्रि में बैठकर पूजा कर धर्म लाभ प्राप्त करे तथा गुरुवार को आयोजित भगवान आदिनाथ विधान पाठ में भी शामिल होकर धर्म लाभ उठाये।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622