श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में भक्त झूमे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक माह के उपलक्ष्य में प्रभु स्मरण क साथ गुरुवार को 56वीं प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फएरी कलैक्टर गज के सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचम हनुमान मंदिर से शुरु हुई, जो रोजाना 15 नवम्बर तक निकलेगी औऱ गली-मौहल्लों में भ्रमण के बाद मंदिर पर ही विश्राम करेंगी।
प्रभात फेरी के प्रथम दिन गुरुवार की भोर में भक्तजन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में एकत्र हुए और श्री हनुमान जी की स्तुति की। इसके बाद श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा का गुणगान करते हुए भक्तों ने कलैक्ट्रर गंज में भ्रमण किया, जहां प्रभात फेरी का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया गया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point