
जनपद हापुड में विकास कार्यो की हुई समीक्षा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जनपद हापुड में चल रहे विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश मंत्री व जनपद प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने की। जनपद हापुड़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में जनपद में चल रहे विकास कार्यो,कानून व्यवस्था में और अधिक सुधार,नागरिकों की समस्याओ के त्वरित गति से निस्तारण तथा यातायात व्यवस्था में सुधार,सरकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले आदि पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नगर, विधायक विजयपाल आढती, जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेकपांडेय, पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवरज्ञानंजयसिंह, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम सहित सभी प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में
सभी अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने एवं प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
























