जनपद हापुड़ में विधायक निधि से होंगे करोड़ों के विकास कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीत रहें वित्तीय वर्ष 2024-25 में हापुड़ विधायक व धौलाना विधायक की विधायक निधि से हापुड़ व धौलाना विधानसभा क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य कराए जाएंगे। ऐसे विकास कार्यों की संख्या 67 है जिन पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
हापुड़ विधायक निधि से गांव मलकपुर, छज्जुपुरा, काकोड़ी, खड़खड़ी, हापुड़ पक्काबाग, मंसूरपुर, असौड़ा, होशियारपुर गढ़ी, बाबूगढ़, मीरपुर कलां, अयादनगर, लुखराड़ा, सांवी, ततारपुर, भड़ंगपुर, घुंघराला, काठी खेड़ा आदि है, जहां सीसी रोड का निर्माण होगा।
धौलाना विधायक निधि से सरावा, जटपुरा, जादौन, लालपुर, भावा, दादरी, छिजारसी, पिलखुवा, खेड़ा, धौलाना, नगला काशी, पारपा, भूड़िया, सपनावत, कपूरपुर, सुखदेवपुर, शौलाना, लाखन, जादोपुर, नगौला आधि में विकास कार्य होंगे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

