महिला को ज्वलनशील पदार्थ व आग से मौत के घाट उतारने वाले आऱोपिंयों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

0
23








महिला को ज्वलनशील पदार्थ व आग से मौत के घाट उतारने वाले आऱोपिंयों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मौहल्ला शिवनगर में ज्वलनशील पदार्थ व आग से झुलसी महिला सलोनी की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार की शाम को हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के निकट महिलाओं ने यातायात अवरुद्ध कर दिया। महिलाओं के प्रदर्शन की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बता दें कि एक सप्ताह पहले महिला सलोनी पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगा दी थी। जिस कारण झुलसी महिला ने इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में पुलिस एक नामजद आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि मुकेश का साला, गंगाराम, भोपाल, व श्रीपाल फरार है।

शिवनगर की महिलाएं व पुरुष रविवार की शाम को सड़कों पर उतर आए और उन्होने यातायात अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाएं व पुरुष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here