हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर कैंटीन का ठेका न छोड़े जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। गांव ततारपुर के अतुल कुमार ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को गुरुवार को एक पत्र देकर बताया कि नवीन मंडी हापुड़ में एक अप्रैल को कैंटीन ठेका छोड़ा जाना था, परंतु इस सम्बंध में न तो कोई मीटिंग हुई और न ही कोई ठेका छोड़ा गया। अतुल ने पत्र में बोली आधार पर कैंटीन का ठेका छोड़ने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को मामले के निस्तारण के आदेश दिए है।
चूर-चूर नान वाले दे रहे हैं 20% तक की छूट: 8979755041
