
विधान परिषद सदस्य स्नातक और शिक्षक चुनाव की फॉर्म सबमिट की समय सीमा बढ़ाने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़,हापुड कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। कांग्रेस पार्टी ने बैठक में एमएलसी के स्नातक और शिक्षक चुनाव की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।पार्टी के पदाधिकारियो और प्रतिनिधियों ने कहा है कि प्रशासन की ओर से एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव के फॉर्म को सबमिट करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है जो कि बहुत ही कम है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए एमएलसी चुनाव की समय सीमा बढ़ाने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कपिल शर्मा, भरतलाल शर्मा और जिला महासचिव गौरव गर्ग मौजूद रहे।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080

























