गांव गालंद के मामले में जांच की मांग

0
175
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में डॉ अंबेडकर भवन में बिना अनुमति डॉक्टर अंबेडकर साहब की प्रतिमा लगाने का मामला गुरुवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट तक पहुंच गया जहां लोगों ने पुलिस की कार्य शैली पर कई सवाल खड़े किए और एक ज्ञापन एडीएम संदीप कुमार को सौंपा और कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, ग्रामीणों को सताए नहीं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 40 साल पुराने भवन में वह डॉक्टर साहब की प्रतिमा लगा रहे थे जिसे लगने नहीं दिया गया और इसका मलबा भी पुलिस अपने साथ ले गई है। ऐसे में ग्रामीणों ने मामले में न्याय की मांग की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार की देर शाम गांव गालंद में कुछ लोगों द्वारा अंबेडकर भवन में बिना अनुमति बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जा रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नारेबाजी करते हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। उस दौरान अन्य थानों की फोर्स लेकर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया। पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। मामले में न्याय की मांग के लिए उन्होंने एडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878