हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में आए दिल्ली निवासी व्यक्ति की गाड़ी को चोरों ने निशाना बनाया। चोर गाड़ी चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के थाना मानसरोवर पार्क के रामनगर अंबेडकर गेट के रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को वह गाड़ी में सवार होकर हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में शादी में शामिल होने के लिए आए थे जिन्होंने अपनी गाड़ी को तगासराय गेट के पास खड़ा किया था। 8 दिसंबर की सुबह 4:00 बजे वह कार के पास गया जिसके बाद चोरों ने गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।