हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के पास स्थित रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात गांव असौड़ा निवासी 24 वर्षीय मोंटी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।