रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित दिल्ली-रेलवे फाटक पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की रात का है। जब करीब 10:30 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
