हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जनपद हापुड़ के चारों ब्लाकों पर रविवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई। हापुड़ ब्लाक के गांवों की मतगणना नवीन मंडी स्थल पर हुई। ई हापुड़ न्यूज़ के प्रतिनिधि अशोक तोमर ने कुछ वीडियो नवीन मंडी स्थल से भेजी हैं जिन्हें आप से साझा कर रहे हैं।
एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509
